यदि आपने अपना श्रमिक पंजीयन या अपने योजना का आवेदन 29 July 2021 से लेकर 16 Aug 2021 के बीच में किया है और आपको पंजीयन या योजना आवेदन के स्थिति की जांच करने वक्त गलत डाटा दिख रहा हो तो कृपया ध्यान दे - इस त्रुटि का निवारण डाटा माइग्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही हो जाएगा। डाटा माइग्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने की अनुमानित तिथि 12 Oct 2021 है। हुई असुविधा के लिए खेद है। धन्यवाद।